कुछ और हैं विंडसर जैसे रॉकेट

निफ्टी गुरुवार को इस सेटलमेंट की समाप्ति से पहले 6290 तक जा सकता है क्योंकि तमाम शॉर्ट सौदे अभी कटने बाकी हैं। जबरदस्त रिकवरी का सेटलमेंट रहा है यह। इसमें निफ्टी 5400 से उठकर 6100 तक पहुंचा है। इसलिए तेजड़िए अपना सारा दम निफ्टी को 6290 तक ले जाने में लगा देंगे। निफ्टी में इससे पहले का उच्चतम स्तर 6337 का रहा है। हालांकि करेक्शन का होना तय है, लेकिन अगले सेटलमेंट से पहले ऐसा नहीं होगा। निवेशकों को स्टॉक्स की खरीद के एवज में निफ्टी को बेचने से बचना चाहिए। इस तरह निफ्टी से हेजिंग करने के बजाय उनके लिए कुछ स्टॉक्स में शॉर्ट तो कुछ में लांग की रणनीति बेहतर रहेगी। भारी आशंका इस बात की है कि भारत को राष्ट्रकुल खेलों की दुर्दशा और बाढ़ के कारण डाउनग्रेड कर दिया जाए। इसलिए निवेशकों को अभी से काफी सावधानी बरतनी होगी।

एनटीपीसी, पावर ग्रिड, एनएचपीसी और आरईसी में खरीद का दौर शुरू हो गया है क्योंकि इनमें से ज्यादातर स्टॉक्स का वास्ता किसी न किसी रूप में कोल इंडिया से है। रीयल्टी सेक्टर अब भी औरों से दबा-दबा है। इसलिए सभी रीयल्टी शेयरों में एक तरफ से वृद्धि होनी है। संभावना इस बात की है कि अक्टूबर में जब तमाम शेयरों में करेक्शन या गिरावट का दौर चलेगा, तब रीयल्टी सेक्टर के शेयर बढ़ रहे होंगे। इसलिए मैं तो रीयल्टी में लांग रहना पसंद करूंगा, जबकि बैंकिंग व ऑटो में शॉर्ट। मेटल क्षेत्र दाम बढ़ने की उम्मीद के चलते सकारात्मक नजर आ रहा है।

ऑटो सेक्टर साफ-साफ कमजोर दिख रहा है और इसमें तीन वजहों से मुनाफावसूली हो सकती है। एक, बजट चार महीने बाद आना है। दो, ब्याज दरों की वृद्धि इस क्षेत्र की मांग में सेंध लगा सकती है। और तीन, उत्तर भारत की बाढ़ मांग को पहले ही काफी धक्का लगा चुकी है। अभी इस सेक्टर के स्टॉक अच्छा कर रहे हैं, इसलिए उनसे निकल लेना चाहिए। जब इस सेक्टर को डाउनग्रेड कर दिया जाएगा, जो कि देर-सबेर होना ही है, तब तो इसके शेयर धड़ाम-धड़ाम गिरेंगे। तब निकलना घाटे का सौदा बन जाएगा।

विंडसर मशीन्स तो आज रॉकेट बन गया। इसे सीएनआई ने काफी पहले 18 रुपए पर पकड़ा था। आज यह 52 हफ्ते के शिखर 85.80 रुपए तक चला गया, हालांकि बंद हुआ 11.68 फीसदी की बढ़त के साथ 81.25 रुपए पर। अब भी इसमें 500 रुपए के ऊपर जाने की गुंजाइश है। त्रिवेणी ग्लास दूसरा रॉकेट है। आप में से बहुत से लोगों की छोटी मानसिकता है और वे समझ नहीं सकते हैं कि त्रिवेणी ग्लास में कितना कुछ बड़ा होने जा रहा है। कंपनी पर ऋण का बोझ 122 करोड़ रुपए से घटकर 36 करोड़ रुपए पर आ गया है। कंपनी की तरफ से एक इंटरव्यू में बताया गया है कि उसके संयंत्र की कीमत करीब 125 करोड़ रुपए है और कितना उसे मिलता है, यह अलग मसला है। ऋण-मुक्त कंपनी, गोदावरी गैस मिलने से बिजली खर्च 4 रुपए से घटकर 1.5 रुपए प्रति यूनिट और कंपनी सोलर ग्लास पैनल में बड़ा निवेश करने जा रही है। जाहिर है त्रिवेणी ग्लास में चमक वापस आ रही है।

आनेवाले समय में ब्रशमैन इंडिया भी एक चमकदार स्टॉक साबित हो सकता है। समझदार निवेशकों ने इसके शेयर पहले से हासिल कर लिए हैं, जिसे इसकी शेयरधारिता के विवरण में देखा जा सकता है। कैम्फर एंड एलायड प्रोडेक्ट्स का नाम भी नए विजेताओं में शुमार हो सकता है। आखिर में बस इतना कि निफ्टी में नए लक्ष्य के साथ, अब स्मॉल कैप और मिड कैप में ज्यादा देने की संभावना बढ़ गई है।

आपके लक्ष्यों से आपके संदेहों को घटा दें तो जो बचता है, वही होता है आपका सच।

(चमत्कार चक्री एक अनाम शख्सियत है। वह बाजार की रग-रग से वाकिफ हैलेकिन फालतू के कानूनी लफड़ों में नहीं उलझना चाहता। सलाह देना उसका काम है। लेकिन निवेश का निर्णय पूरी तरह आपका होगा और चक्री या अर्थकाम किसी भी सूरत में इसके लिए जिम्मेदार नहीं होगा। यह कॉलम मूलत: सीएनआई रिसर्च से लिया जा रहा है)

4 Comments

  1. SIR MAIN YAH JANANAA CHAHATA HOON KI JINDAL SOUTH WEST HOLDINGS KO MAINE 1819/ ME BUY KIYA HAI. WHEN WE SHOULD BE SELL THIS STOCK? NOW IT IS GOING GOOD RETURN ABOUT 15%. PARSHURAM

  2. SIR,
    EK BAAT HAMEN AUR KAHANA HAI, AAPSE JO KUCHH BHI HAMLOG SALAH THIS SITE KE JARIYE MANGTE HAIN, USKA JABAB AAP NAHI DETE HAIN. WHY? PARSHURAM

  3. परशुराम जी, जिंदल साउथ वेस्ट में अगर आपको सोचा गया रिटर्न मिल गया है तो बेचकर निकल लें क्योंकि निवेश तो किसी न किसी मकसद से किया जाता है। इतने कम समय में 15% रिटर्न अच्छा है। हां, लंबे समय तक धैर्य रख पाएं तो अच्छा ही रहेगा।
    जहां तक आपका दूसरा प्रश्न सलाह मांगने पर जवाब न देने का है तो इसका सीधा सा जवाब यह है कि हम अभी इतनी ताकत नहीं जुटा पाएं हैं कि सोचा-समझा, रिसर्च पर आधारित जवाब दिया जा सके। कुछ विशेषज्ञों से बातचीत चल रही है। शायद एकाध महीने बाद आप व दूसरे सुधी पाठकों/निवेशकों की यह शिकायत दूर कर दी जाएगी।

  4. Sir ji,
    Maine apka column pichle kuch roj se padna shuru kiya hain (Jindalsw )Tussi Great ho

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *