दूर तक जाएगा वर्धमान एक्रिलिक्स

वर्धमान एक्रिलिक्स बीएसई में नहीं, एनएसई में लिस्टेड है। शुक्रवार को इसका 10 रुपए अंकित मूल्य का शेयर 5.22 फीसदी की बढ़त के साथ 14.10 रुपए पर बंद हुआ है और इसमें अच्छा-खासा वोल्यूम हुआ है। 9.46 लाख शेयरों के सौदे हुए, जबकि इससे पिछले दिन 8 जुलाई को सौदों की मात्रा 3.46 लाख थी। इसका 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 16.25 और न्यूनतम स्तर 8.45 रुपए का है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2009-10 में 270.48 करोड़ रुपए की बिक्री पर 13.63 करोड़ रुपए का टैक्स देने के बाद 43.44 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया है। कंपनी की बुक वैल्यू 17.38 रुपए और प्रति शेयर लाभ (ईपीएस) 4 रुपए है। इस तरह यह शेयर महज 3.55 के पी/ई अनुपात पर ट्रेड हो रहा है। इसमें लंबे समय का निवेश काफी लाभप्रद रहेगा।

बाकी चर्चा-ए-खास यह है कि क्रेडिट सुइस द्वारा टेलिकॉम सेक्टर के अपग्रेड के बाद भारती एयरटेल और आइडिया काफी आकर्षक हो गए हैं। खासकर टीटीएमएल (टाटा टेलिसर्विसेज महाराष्ट्र लिमिटेड) में निवेश काफी लाभ का सौदा हो सकता है। डोकोमो इसमें हिस्सेदारी बढ़ा रहा है। शुक्रवार को यह बीएसई में 5.54 फीसदी की बढ़त के साथ 22.85 रुपए पर बंद हुआ है। सूत्रों के मुताबिक कुछ फंड हाउसों ने इसमें भारी खरीद की है। इसलिए माना जा रहा है कि टीटीएमएल के बढ़त का सिलसिला जारी रहेगा।

हां, यह बात हमेशा ध्यान में रखनी चाहिए कि भविष्य का सटीक अनुमान लगाना बेहद मुश्किल होता है। इसलिए इक्विटी निवेश में काफी जोखिम रहता है। पैसा बनता है तो डूब भी सकता है। निवेश का निर्णय जोखिम उठाने की अपनी क्षमता के मद्देनजर ही करना चाहिए। इंडिया सीमेंट में एक नई सुगबुगाहट शुरू हो गई है। शुक्रवार को यह 3.07 फीसदी की बढ़त के साथ 110.85 रुपए पर बंद हुआ है। आज इसका पहला लक्ष्य 116 रुपए का होगा। धीरे-धीरे यह बढ़ते-बढ़ते 130 रुपए पर जा सकता है। इसका ठोस आधार पता नहीं। लेकिन इस शेयर पर पकड़ रहनेवालों का दावा ऐसा ही है।

संसद का मानसून सत्र 26 जुलाई से शुरू हो रहा है। इसमें टेलिकॉम, रिटेल और बीमा में प्रत्यक्ष विदेश निवेश (एफडीआई) को लेकर बड़ी घोषणाएं हो सकती हैं। इसलिए बाजार में अभी से एक उत्साह है और कुछ अनघट नहीं हुआ तो सेंसेक्स आज 18,000 अंक तक पहुंच सकता है।

शायद रात ढाई बजे तक वर्ल्ड कप देखते के बाद आपकी आंखों में भी मेरी तरह नींद तैर रही होगी। लेकिन काम तो करना है न। नए हफ्ते का पहला दिन आपके लिए शुभ हो।

1 Comment

  1. We are not very optimistic in Vardman Acrylics simply for the reason that the sector is crowded one.
    Rather, there’s sizable cornering in ‘Mangalam Drugs ” AT Rs 18-20 as the whole pharma sector is on upmove plus the company is aggresively
    persuing manufacture of Fever related medicine which can be very business oriented due to recent Floods in some of the states.
    consider this profitable mid cap pharma stocks for sure.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *