चीन में हर पंद्रहवां वयस्क है ब्लॉगर

चीन में ब्लॉगरों की अनुमानित संख्या सात करोड़ पर पहुंच गई है। चीन की आबादी अभी करीब 135 करोड़ है। इसमें से 20 फीसदी 14 साल से नीचे के बच्चे हैं। इस तरह 15 साल या इससे ऊपर के चीनियों की संख्या 108 करोड़ है। इसका मतलब हुआ कि चीन में समझदार हो चुके हर पंद्रह लोगों में से एक शख्स ब्लॉगिंग कर रहा है। असल में चीन के पारंपरिक मीडिया में केवल रसूख वाले लोगों के विचार सामने आते हैं। मीडिया पर सरकार और चीनी कम्युनिस्ट पार्टी का तगड़ा नियंत्रण है। ऐसे में आम चीनियों को इंटरनेट ने अपनी आवाज रखने का खुला माध्यम दे दिया है। उनकी आवाज का टोन राष्ट्रवादी और अमेरिका-विरोधी है।

1 Comment

  1. ऐसा ही हाल भारत का भी होना जरूरी है …यहाँ तो टोन राष्ट्रवादी के साथ-साथ भ्रष्ट मंत्रियों और अधिकारीयों का विरोधी होना चाहिए …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *