क्वेंटेग्रा, आईओएल और खैतान केम

क्वेंटेग्रा सोल्यूशंस आईटी कंसलटेंसी और सॉफ्टवेयर उद्योग से जुडी कंपनी है। इसका शेयर बीएसई में कल 3.74 फीसदी बढ़कर 12.75 रुपए पर बंद हुआ है। वित्त वर्ष 2009-10 में इसने 40.34 करोड़ रुपए की आय पर 18.08 करोड़ रुपए का घाटा उठाया है। लेकिन जानकारों का कहना है कि कंपनी में काफी संभावनाएं हैं। कंपनी में अभी 140 करोड़ रुपए का छिपा हुआ मूल्य है। इसलिए इस पर दांव लगाया जा सकता है। बस, अभी एक मुश्किल है कि बीएसई ने इसे टी ग्रुप में डाल रखा है। यानी, इसमें लिक्विडिटी कम है। वैसे, कल इसमें 4.08 लाख शेयरों के सौदे हुए हैं और पिछले दो हफ्ते में औसत कारोबार 1.40 लाख शेयरों का रहा है।

आईओएल नेटकॉम के शेयरों में आज काफी तेजी आ सकती है क्योंकि चर्चा चल पड़ी है कि मुकेश अंबानी टेलिकॉम क्षेत्र में उतरने के क्रम में इस कंपनी का भी अधिग्रहण कर सकते हैं। कंपनी का 10 रुपए अंकित मूल्य का शेयर मंगलवार को बीएसई में 3.79 फीसदी बढ़कर 17.80 रुपए और एनएसई में 2.91 फीसदी बढ़कर 17.70 रुपए पर बंद हुआ है। कंपनी फिलहाल घाटे में चल रही है। 2008-09 में उसने 37.12 करोड़ रुपए की आय पर 14.04 करोड़ रुपए का घाटा उठाया था। बीते वित्त वर्ष 2009-10 में उसे 17.99 करोड़ रुपए की आय पर 8.42 करोड़ रुपए का घाटा हुआ है। लेकिन कंपनी के शेयर की बुक वैल्यू फिलहाल 32.86 रुपए है। जाहिर है कि यह कंपनी मुकेश अंबानी के लिए ही नहीं, किसी के लिए भी खरीद का सस्ता सौदा है।

एक और कंपनी है खैतान केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स, जिसके शेयरों में चाल देखी जा सकती है। इसका शेयर कल बीएसई में मामूली बढ़त के साथ 78 रुपए पर बंद हुआ है। एचडीएफसी सिक्यूरिटीज का आकलन है कि यह हफ्ते-दस दिन में 85 रुपए तक जा सकता है। लेकिन इधर इसका कारोबार व मुनाफा घटा है। 2008-09 में कंपनी ने 350.78 करोड़ रुपए की आय पर 10.29 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया था और उसकी प्रति शेयर कमाई (ईपीएस) 10.61 रुपए थी। लेकिन 2009-10 में उसकी आय 202.17 करोड़, शुद्ध लाभ महज 83.51 लाख रुपए और ईपीएस सिर्फ 86 पैसे है। इसलिए फिलहाल इस पर केवल नजर रखने की जरूरत है, निवेश की नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *