दस साल में आईटी, बीपीओ में होंगी एक करोड़ नौकरियां

अगले दस सालों में आईटी और बीपीओ उद्योग में प्रत्यक्ष रूप से एक करोड़ लोगों को रोजगार मिलेगा। यह कहना है सूचना प्रौद्योगिकी उद्योग के शीर्ष संगठन नैस्कॉम (नेशनल एसोसिएशन ऑफ सॉफ्टवेयर एंड सर्विस कंपनीज) के अध्यक्ष सोम मित्तल का। उन्होंने गुरुवार को चेन्नई में संवाददाताओं से बातचीत के दौरान बताया कि पिछले दस सालो में इस क्षेत्र में प्रत्यक्ष रूप से रोजगार प्राप्त लोगों की संख्या में छह गुना वृद्धि हुई है। 2001 में यह संख्या 4.30 लाख थी जो 2010 में बढ़कर 23 लाख हो गई है। दस साल बाद केवल आईटी और बीपीओ क्षेत्र में ही प्रत्यक्ष रूप से रोजगार प्राप्त लोगों की संख्या बढ़कर एक करोड़ हो जाने का अनुमान है।

उन्होंने कहा कि आने वाले दशक में आईटी और बीपीओ क्षेत्र में परोक्ष रूप से रोजगार पानेवाले लोगों की संख्या बढ़कर दो करोड़ हो जाएगी। इसमें अकेले महिला कर्मचारियों की संख्या 50 लाख होगी। उनके मुताबिक उद्योग ऐसे नियमों पर चल रहा है जिससे नियुक्तियों के मामले में ज्यादा पारदर्शिता आएगी। इससे कंपनियों को नौकरी छोड़ने से होनेवाली अल्पकालिक दिक्कतों से निजात और प्रतिभा प्रबंधन में मदद मिलेगी।

बता दें कि नैस्कॉम के 1200 से ज्यादा सदस्य हैं। इसकी सदस्य कंपनियां सॉफ्टवेयर विकास, सॉफ्टवेयर सेवाओं व उत्पाद, सलाहकार सेवाओं, बीपीओ, ई-कॉमर्स व वेब सर्विस से लेकर एनिमेशन व गेमिंग तक का काम करती हैं। लगभग 95 फीसदी उद्योग इससे जुड़ा हुआ है। अकेले नैस्कॉम की सदस्य कंपनियों में इस समय 22.4 लाख लोगों को रोजगार मिला हुआ है।

1 Comment

  1. नौकरियों और संसाधन की कमी नहीं है हमारे देश में ,सिर्फ रेलवे में ही लाखों पदों को भरा जाना है लेकिन नेताओं को जनता का पैसा लूटना है इसलिए जनता को नौकरी देकर खुशहाल बनाने का सोचे कौन ,मिडिया झूठ और फरेब में लगी है ऐसे सामाजिक मुद्दों को रोज बहस के जरिये आवाज दे कौन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *