रोजगार कार्यालय रोजगार भी देते हैं!

सिक्किम में कोई सरकारी रोजगार कार्यालय नहीं हैं। इसे छोड़ दें तो देश के बाकी 34 राज्यों व संघशासित क्षेत्रों में 968 रोजगार कार्यालय हैं। दिसंबर 2007 तक इनमें पंजीकृत बेरोजगारों की संख्या 3.997 करोड़ थी। 31 मई 2010 तक यह घटकर 3.789 करोड़ पर आ गई है। श्रम व रोजगार मंत्री मल्लिकार्जुन खड़के के मुताबिक इन कार्यालयों के जरिए 2007 में 2.64 लाख, 2008 में 3.05 लाख और 2009 में 2.62 लाख लोगों को रोजगार दिया गया। साल 2002 में ही प्रशासनिक सुधार आयोग रोजगार कार्यालयों की व्यवस्था दुरुस्त करने की सिफारिश कर चुका है। इनके निजीकरण की भी कोशिशें जारी हैं।

2 Comments

  1. MARI AGE 37 SAAL KI HO GAEI HI AAJ BHI ME NOKRI KI TALASH ME HU
    MARI ED. B.COM 2 HI

  2. Mari Age 22 sall ko hai per mai nokri ki tlash me hu

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *