बरहमन के कहने की जरूरत नहीं, नया साल अच्छा होगा पहले से

साल 2011 के आने की धमक शुरू हो गई है और लगता है कि ये साल पहले से अच्छा है। खासतौर पर नौकरी की तलाश में लगे लोगों के लिए नया साल खुशखबरी लेकर आएगा। भारतीय उद्योग जगत द्वारा नई नियुक्तियों में 20 फीसदी इजाफा होने की उम्मीद है। साथ ही कंपनियों द्वारा अपने कर्मचारियों के वेतन में भी आकर्षक बढ़ोतरी की जाएगी।

सतर्कता भरी शुरुआत के बाद 2010 की दूसरी छमाही में लोगों पर नौकरी पर रखने के सिलसिले में तेजी आई है। माना जा रहा है कि अकेले संगठित क्षेत्र में ही इस दौरान दस लाख से ज्यादा रोजगार के अवसर बढे हैं। मानव संसाधन एचआर) के काम से जुड़े विशेषज्ञों का कहना है कि दूरसंचार, कंज्यूमर ड्यूरेबल और रीयल एस्टेट जैसे तेजी से बढ़ते उद्योग क्षेत्रों में 2011 में नियुक्तियों में 20 फीसदी का इजाफा होगा। उनका मानना है कि कंपनियों में जिस तरह योग्य और दक्ष कर्मचारियों को अपनी ओर आकर्षित करने की मार मची है, उससे वेतन पैकेज में भी करीब 20 फीसदी वृद्धि हो सकती है।

स्टाफिंग सेवा फर्म फ्यूचरस्टेप के कंट्री प्रबंधक असीम हांडा ने समाचार एजेंसी प्रेस ट्रस्ट से कहा, ‘‘शुरुआती स्तर पर 2010 की दूसरी छमाही की तुलना में नई नियुक्तियों में कम से कम 20 फीसदी का इजाफा होगा, जबकि मध्य प्रबंधन स्तर पर भर्तियां 10 फीसदी बढ़ेंगी। भारतीय अर्थव्यवस्था के लगभग सभी क्षेत्रों में नई नियुक्तियां होंगी।’’ फ्यूचरस्टेप विश्वस्तरीय एचआर कंपनी कॉर्न-फेरी इंटरनेशनल का एक हिस्सा है।

हां, मुहर्रम की छुट्टी है तो इस खबर के साथ गालिब का लिखा और जगजीत सिंह का गाया यह गीत भी सुन लीजिए कि इक बरहमन ने कहा है कि ये साल अच्छा है...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *