एमसीएक्स का आईपीओ हुआ पूरा सब्सक्राइब

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) के आईपीओ को मिली कामयाबी ने देश के प्राइमरी बाजार में जान आने के पुख्ता संकेत दे दिए है। एमसीएक्स का आईपीओ खुलने के दूसरे ही दिन बुधवार को शाम तक 4.48 गुना सब्सक्राइब हो गया।

एनएसई व बीएसई के सम्मिलित आंकड़ों के मुताबिक क्यूआईबी या संस्थागत खरीदारों का हिस्सा अब तक 3.68 गुना और गैर-संस्थागत निवेशकों (एनआईबी) का हिस्सा 1.88 गुना सब्सक्राइब हो चुका है। आम निवेशकों के बीच इस इश्यू की लोकप्रियता का सबूत यह है कि बुधवार को शाम 5 बजे तक रिटेल निवेशकों का हिस्सा 6.91 गुना सब्सक्राइब हो चुका था। इसमें भी ज्यादातर बोलियां प्राइस बैंड के ऊपरी मूल्य 1032 रुपए पर आई हैं।

आदित्य बिड़ला मनी रिसर्च के एक विश्लेषक ने कहा, “हमारा मानना है कि बड़े-बड़े आईपीओ के फ्लॉप होने के बाद आया यह पहला स्तरीय इश्यू जबरदस्त कामयाबी हासिल करेगा।” उनका कहना था कि रिटेल निवेशकों का हिस्सा कम से कम 20 गुना ओवर-सब्सक्राइब होगा। सरकार के लिए भी एमसीएक्स के आईपीओ को मिला प्रतिसाद अच्छी खबर है क्योंकि उसे ओएनजीसी से लेकर सेल और भेल तक के शेयर बेचने हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *