लोटस आईकेयर की आंखों में चमक

लोटस आईकेयर हॉस्पिटल में आज धमाका हो सकता है। बीएसई में जहां पिछले दो हफ्तों में इसमें औसतन 2.31 शेयरों का कारोबार होता था, वहीं कल मंगलवार को इसमें 16.37 लाख शेयरों का कारोबार हुआ है। इसमें से 42.25 फीसदी यानी 6.92 लाख शेयरों के सौदे डिलीवरी के लिए हैं। इसी तरह एनएसई में इसके 15.05 लाख शेयरों में ट्रेडिंग हुई, जिसमें से 4.12 लाख शेयर (27.41 फीसदी) डिलीवरी के लिए थे। यानी, इसमें ट्रेडरों व निवेशकों दोनों की दिलचस्पी बढ़ी हुई है। बीएसई के बी ग्रुप का 10 रुपए अंकित मूल्य वाला यह शेयर कल ही 6.37 फीसदी बढ़कर 32.55 रुपए पर बंद हुआ है। इसका 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 47.30 (4 दिसंबर 2009) और न्यूनतम स्तर 22 रुपए (1 अप्रैल 2010) का रहा है। एनएसई में यह कल 7.29 फीसदी बढ़कर 32.35 रुपए पर बंद हुआ है। बाजार के जानकार इसमें अब भी तेजी की संभावना जता रहे हैं क्योंकि फोर्टिस हेल्थकेयर लोटस आईकेयर का अधिग्रहण करनेवाली है और इसकी आधिकारिक घोषणा कभी भी हो सकती है।

लोटस आईकेयर हॉस्पिटल तमिलनाडु की कंपनी है। इसके चेयरमैन व प्रबंध निदेशक एस के सुंदरामूर्ति हैं। कंपनी के वित्तीय नतीजे बहुत उत्साहवर्धक नहीं है। दिसंबर 2009 में खत्म तिमाही में इसने 3.44 करोड़ रुपए की आय पर 14.09 लाख रुपए का घाटा उठाया था। वित्त वर्ष 2008-09 में इसकी आय 11.68 करोड़ रुपए और शुद्ध लाभ 1.16 करोड़ रुपए था। लेकिन कंपनी का परिचालन लाभ मार्जिन 20.73 से लेकर 34.33 फीसदी का रहा है। यह 11 जुलाई 2008 को शेयर बाजार में लिस्ट हुई है तो अभी तक इसका लाभांश या बोनस देने का कोई रिकॉर्ड नहीं है। लेकिन बाजार के लोग कह रहे हैं कि इसमें जान है तो इसकी देख-परख कर लेनी चाहिए।

बाजार के जानकारों की मानें तो आज सरकारी कंपनी बीईएमएल के शेयरों में भी बढ़त हो सकती है। कारण इसमें शॉर्ट सेलिंग बड़े पैमाने पर हो रखी है, जिसकी कवरिंग आज की जा सकती है। कल इसका शेयर बीएसई में 1045.15 रुपए पर बंद हुआ है। वैसे, इसी से लगता है कि यह बड़े लोगों का शेयर है। इसके अलावा विंडसर मशीन का शेयर 18 रुपए से बढ़ता-बढ़ता अब 54.95 रुपए पर पहुंच चुका है। अब यह 150 रुपए की मंजिल की तरफ बढ़ रहा है। एक और शेयर है विक्रम थर्मो। बीएसई के बी ग्रुप का यह शेयर कल 10.5 फीसदी बढ़कर 23.15 रुपए पर बंद हुआ है। अहमदाबाद का एक बड़ा ऑपरेटर इसमें हाथ डाल चुका है और इसमें अभी चार-पांच ऊपरी सर्किट ब्रेकर लग सकते हैं। जाहिर है जोखिम है तो जरा सोच-समझ कर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *