एलएमएल जानेवाला है टॉप गियर में

ऊपर-ऊपर से देखें तो दीपक सिंहानिया की कंपनी एलएमएल में अभी बहुत कुछ अच्छा नहीं चल रहा है। लेकिन अंदर-अंदर उसमें बड़ी लहर बन रही है। एक तो उसे इटली और मिस्र से स्कूटरों का बड़ा ऑर्डर मिला है। दूसरे महिंद्रा एंड महिंद्रा के साथ संयुक्त उद्यम बनने की संभावनाओं ने एक बार फिर जोर पकड़ लिया है। इन दोनों ही चर्चाओं ने इसके शेयर में जबरदस्त हलचल पैदा की है। शुक्रवार की बीएसई में इसके 17.81 लाख और एनएसई में 20.81 लाख शेयरों का रिकॉर्ड कारोबार हुआ। इसके दस रुपए अंकित मूल्य के शेयर एनएसई में 2.53 फीसदी की बढ़त के साथ 10.15 रुपए पर और बीएसई में 2.92 फीसदी की बढ़त के साथ 10.21 रुपए पर बंद हुए हैं।

कानपुर की इस कंपनी ने मार्च 2010 में खत्म तिमाही में उसने 59.98 करोड़ रुपए की बिक्री पर 5.24 करोड़ रुपए का घाटा उठाया है। दिसंबर 2009 की तिमाही में उसे 58.75 करोड़ रुपए की बिक्री पर 8.26 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था। कंपनी ने अपना वित्त वर्ष चीनी कंपनियों की तरह अक्टूबर से सितंबर तक का रख रखा है। सितंबर 2009 में खत्म वित्त वर्ष में उसे 156.13 करोड़ रुपए की बिक्री पर 51.62 करोड़ का घाटा हुआ था। कंपनी के शेयर की बुक वैल्यू और ईपीएस (प्रति शेयर लाभ) दोनों ही ऋणात्मक हैं।

घरेलू दोपहिया बाजार में कभी एलएमएल स्कूटरों की हिस्सेदारी 30 फीसदी हुआ करती थी। लेकिन अब तो यहां स्कूटर बीते जमाने की याद बनते जा रहे हैं। बजाज ऑटो तक अपना स्कूटर लाना बंद कर चुकी है। एलएमएल ने मोटरसाइकिलों में भी अपना हाथ आजमाया। लेकिन नाकाम रही। वैसे, वह अब भी वह अपने स्कूटर मुख्य रूप से अमेरिका, इटली, सूडान, जापान और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों को निर्यात करती है। यही इसकी कमाई का मुख्य आधार है।

एक समय इसकी कानपुर की फैक्टरी में मजदूर अशांति के हालात पैदा हो गए थे। लेकिन अब मामला पटरी पर है और प्रतिदिन लगभग 200 स्कूटर वहां बन रहे हैं जो सभी निर्यात बाजार के लिए हैं। कंपनी का अतीत अच्छा रहा है। वर्तमान ढीला है। लेकिन भविष्य नयी संभावनाएं लेकर आ रहा है। इसलिए यह सही वक्त है, जब इस शेयर को खरीद लेना चाहिए। कुछ महीनों में ही यह शेयर 25-20 फीसदी का रिटर्न आराम से दे सकता है।

एक और शेयर है – वैलिएंट कम्युनिकेशंस। यह शुक्रवार को बीएसई में 9.87 फीसदी बढ़त के साथ 32.85 रुपए पर बंद हुआ है, जबकि इसकी बुक वैल्यू 39.58 रुपए है। इसमें भी अचानक सक्रियता बढ़ी है। इस पर बराबर नजर रखने की जरूरत है।

3 Comments

  1. बहुत बढ़िया जानकारी दी है ये तो आपने

  2. mall chipkane ka tarika hai

  3. Mahindra has taken Kinnetic.Now new Mahindra Scoters are comming.In INDORE THEY ARE selling 150 per month

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *