नजर फर्स्टसोर्स सोल्यूशंस पर

शेयर की बुक वैल्यू 23.83 रुपए और बाजार में भाव चल रहा है 27.75 रुपए। जी हां, फर्स्टसोर्स सोल्यूशंस का शेयर कल बीएसई (कोड – 532809) में 3.98 फीसदी गिरकर 27.75 रुपए पर बंद हुआ है। एनएसई (कोड – FSL) में यह गिरावट 4.15 फीसदी रही है, लेकिन बंद भाव 27.75 रुपए ही है। करीब साल भर पहले 17 नवंबर 2009 को यह शेयर 40 रुपए के उच्चतम स्तर पर गया था, जबकि इसका न्यूनतम स्तर 24.15 रुपए रहा है जो इससे 8 जून 2010 को हासिल किया था।

फर्स्टसोर्स बैंकिंग, फाइनेंशियल, टेलिकॉम, मीडिया व हेल्थकेयर से जुड़ी बीपीओ (बिजनेस प्रोसेस आउटसोर्सिंग) सेवाएं देती है। उसके मुख्य ग्राहक ब्रिटेन और अमेरिका में हैं। यह देश की बड़ी कंपनियों की सूची ईटी-500 में अभी 271वें नंबर पर है, जबकि साल भर पहले 256वें नंबर पर थी। वैसे, कंपनी दुरुस्त कामकाज कर रही है। वित्त वर्ष 2009-10 में उसने 1970.79 करोड़ रुपए की आय पर 136.07 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हासिल किया था।

इस साल जून 2010 की तिमाही में उसकी आय 490.7 करोड़ और शुद्ध लाभ 32.07 करोड़ रुपए रहा है। कल 28 अक्टूबर को घोषित नतीजों के मुताबिक सितंबर 2010 की तिमाही में उसने 503.57 करोड़ रुपए की आय पर 33.21 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया है। उसका पिछले बारह महीनों (टीटीएम) का ईपीएस 1.29 रुपए है और उसका शेयर अभी 21.53 के पी/ई अनुपात पर ट्रेड हो रहा है।

इस लिहाज से इसे निवेश के लिए माकूल व सस्ता नहीं माना जा सकता। लेकिन बुक वैल्यू दिखाती है कि इसके भाव ठोस धरातल पर खड़े हैं। पी/ई अनुपात ज्यादा होने के बावजूद इसमें बढ़ने की गुंजाइश है क्योंकि यह अभी लगभग अपने न्यूनतम स्तर के आसपास चल रहा है। इधर बाजार के लोगों की दिलचस्पी भी इन शेयर में बढ़ी है। जहां बीएसई में इसमें पिछले दो हफ्ते का औसत कारोबार 5.49 लाख शेयरों का रहा है, वहीं कल इसमें 7.87 लाख शेयरों का वोल्यूम हुआ है। एनएसई में तो इसके 38.39 लाख शेयरों के सौदे हुए जिसमें से 54.18 फीसदी शेयर डिलीवरी के लिए थे।

यूं तो महाजनो गतो स पंथा की बात सही नहीं होती, लेकिन फर्स्टसोर्स सोल्यूशंस के बारे में इसे आजमाया जा सकता है। जोखिम है इसके समझते हुए। नहीं तो बस नजर रखिए कुछ दिनों तक कि इसमें क्या हो रहा है। कम से कम बिना कुछ गंवाए नया अनुभव मिल जाएगा। कंपनी की इक्विटी 430 करोड़ रुपए है जिसका 21.21 फीसदी हिस्सा प्रवर्तकों के पास है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *