स्विस बैंकों में भारतीय धन 10,000 करोड़ से कम!

स्विस बैंकों में जमा भारतीयो का धन पिछले पांच सालों में लगातार घटता रहा है और इसकी मौजूदा रकम दस हजार करोड़ रुपए से भी कम है। 2006 में यह राशि 23,373 करोड़ रुपए थी। वहीं 2010 तक यह आधे से भी ज्यादा घटकर 9295 करोड़ रुपए पर आ गई है। वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी मंगलवार को राज्यसभा में एक लिखित सवाल के जवाब में यह जानकारी दी।

उन्होंने स्विस नेशनल बैंक के आंकड़ों को उद्धृत करते हुए बताया कि साल 2010 में स्विटजरलैंड के तमाम बैंकों में जमा विदेशियों के धन में भारतीयों का हिस्सा मात्र 0.1302 फीसदी है। इस धन में से कुछ हिस्सा हो सकता है कि वैधानिक तरीके से कमाया गया हो। 2010 में जमा भारतीयों के कुल 9295 करोड़ रुपए में 1372 करोड़ रुपए विभिन्न ट्रस्टों के नाम में थे।

वित्त मंत्री ने बताया कि स्विस बैंकों में जमा भारतीयों का धन 2007 में 14,979 करोड़, 2008 में 10,924 करोड़ और 2009 में 8879 करोड़ रुपए हो गया। लेकिन अगले साल 2010 में यह थोड़ा बढ़कर 9295 करोड़ रुपए हो गया। भारत व स्विटजरलैंड के बीच 1 जनवरी 2011 से संशोधित संधि पर अमल शुरू हो जाएगा और भारत को वहां के बैंकों में भारतीयों के खातों के सारे आंकड़े मिलने लगेंगे।

उन्होंने बताया कि कालेधन को देश में वापस लाने के लिए सरकार ने पांच सूत्रीय रणनीति बनाई है। इसके अलावा विभिन्न देशों में आस्तियों के विवरण और भारतीय नागरिकों को मिले भुगतान की जानकारी मिलनी शुरू हो गई है और इसकी जांच भी की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *