डाकघर में एलसीडी टीवी दिखाएगा शेयरों का हाल

भारतीय डाक ने वित्तीय जागरूकता के प्रचार-प्रसार के लिए नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के साथ खास करार किया है। इसके तहत वह देश भर के चुनिंदा डाकघरों में एलसीडी टीवी स्क्रीन लगाकर शेयर बाजार की रोजमर्रा की गतिविधियों को दिखाएगा। सोमवार को राजधानी दिल्ली में भारतीय डाक व एनएसई के बीच इस आशय के एमओयू या सहमति पत्र पर भारतीय डाक की महाप्रबंधक अलका झा और एनएसई के वाइस प्रेसिडेंट टी वेंकटराव ने हस्ताक्षर किए।

इस करार का मकसद जन सामान्य में वित्तीय जागरूकता लाना है। शुरूआत में देश भर के पचास डाकघरों में एलसीडी टीवी स्क्रीन लगाए जाएंगे। इन एलसीडी टीवी स्क्रीन का इस्तेमाल वित्तीय जागरूकता को बढ़ावा देने और डाकघर में आनेवाले लोगों को दी जाने वाली विभिन्न सेवाओं व डाक उत्पादों के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए किया जाएगा।

इस कदम से शेयर बाजारों की हलचल जन-सामान्य के लिए सुलभ होगी और वे डाकघर में ही इसकी जानकारी ले सकेंगे। एनएसई और भारतीय डाक को उम्मीद है कि बाजार की जानकारी मिलने से हो सकता है कि आम लोग वित्तीय मामलों में कुशलता हासिल कर लें और अपने धन व बचत का अच्छा प्रबंधन कर सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *