हम 70 फीसदी चांदी मंगाते हैं बाहर से

भारत में चांदी की खपत का लगभग 70 फीसदी हिस्सा आयात से पूरा किया जाता है। लेकिन लोगों की मांग व क्रयशक्ति के हिसाब से आयात की मात्रा में घट-बढ़ होती रहती है। 2008 में 5048 टन चांदी का रिकॉर्ड आयात हुआ था। 2009 में सूखे वगैरह के चलते मांग कम निकली तो आयात घटकर 1285 टन पर आ गया। 2010 में फिर आयात 136 फीसदी बढ़कर 3030 टन हो गया। इस साल जनवरी से लेकर अब तक 400-500 टन चांदी का आयात हो चुका है जो पिछले साल की इसी अवधि में 600 टन था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *