बढ़ रहा है ऑनलाइन के चलन का दायरा

देश की आधी से ज्यादा आबादी के दूरसंचार सेवाओं से जुड़ जाने के बावजूद इंटरनेट की पहुंच अभी तक बहुत सीमित है। ब्रॉडबैंड कनेक्शन की संख्या महज 92.4 लाख है। लेकिन ऑनलाइन सेवाओं का चलन बढ़ रहा है। 10 फीसदी टैक्स-रिटर्न ऑनलाइन भरे जा रहे हैं। रेलवे से लेकर प्लेन तक के 40 फीसदी टिकट ऑनलाइन बुक किए जा रहे हैं। महानगरों में लोग सालोंसाल अपनी बैंक शाखा का मुंह तक नहीं देखते। शेयरों के बाद अब बीमा, म्यूचुअल फंड व दूसरे वित्तीय उत्पाद भी ऑनलाइन खरीदे जाने लगे हैं। हां, एक बात और। फिनलैंड में ब्रॉडबैंड एक्सेस को मूल अधिकार बना दिया गया है और 2015 तक वहां का हर नागरिक सरकार से 100 एमबीपीएस का कनेक्शन मांग सकता है।

1 Comment

  1. rasion card ke bere me jankari c hai

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *