नटवरलाल के चक्कर में भंवरलाल

बाजार कैसे और क्यों उठता-गिरता है, इसे परिभाषित करने के लिए आपको हमारी जरूरत नहीं है। यह तो आपको खुद समझना होगा। जहां तक हमारी बात है तो बाजार के 8000 अंक से 21,000 तक पहुंचने के अनुमान में हम एकदम सटीक रहे हैं और आगे आपको कम से कम 42,000 तक ले जाएंगे। हालांकि राकेश झुनझुनवाला ने किसी को बताया है कि बाजार 50,000 अंक तक जाएगा। मजे की बात यह है कि वे यहां बीएसई सेंसेक्स की नहीं, एनएसई निफ्टी की बात कर रहे हैं।

लक्ष्य को भेदने और सटीक अनुमान के हमारे हुनर ने बहुत से लोगों को अमीर बनाया है। खासकर उन लोगों को जो एफ एंड ओ (फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस) स्टॉक्स के बारे में हम से व्यक्तिगत सलाह ले रहे हैं। केवल एक तरह के निवेशक हैं जिन्होंने फायदा नहीं कमाया है। उन्हें मैं मिस्टर भंवरलाल का नाम देना चाहता हूं जो मिस्टर नटवरलालों के चक्कर में कहीं के नहीं रहे। भरोसे व विश्वास के अभाव, डर की मानसिकता और ऊपर से बहुत सारे गुरुघंटालो (नटवरलालों) के चक्कर में वे तमाम अच्छे स्टॉक्स से महरूम रह गए जिन्होंने छोटे समय में भी बड़ा रिटर्न दिया है।

हमने स्पिक (सदर्न पेट्रोकेमिकल इंडस्ट्रीज कॉरपोरेशन) को 25 रुपए पर पकड़ा था और एक हफ्ते से भी कम वक्त में यह 35 रुपए तक चला गया। सैंडुर मैगनीज एंड आइरन ओर्स के बारे में हमने आपको बताया था कि इस पर 20 फीसदी का ऊपरी सर्किट लगेगा और यह 630 रुपए से करीब 50 फीसदी बढ़त लेकर 918 रुपए पर पहुंच गया है। अब भी आइरन और मैगनीज ओर में सक्रिय इस कंपनी की यात्रा पूरी नहीं हुई है। आईएमएफए, नव भारत वेंचर्स, बालासोर एलॉयज – ये सभी स्टॉक इसी तरह तब तक धम-धम करेंगे, जब तक सरकारी कंपनी मैगनीज ओर इंडिया लिमिटेड (एमओआईएल) बाजार में नहीं आती। इसका आईपीओ इसी माह के अंत तक आनेवाला है।

आपको समझने की जरूरत है कि कभी-कभी सप्लाई की स्थिति शेयरों के भाव को बांध देती है। यहां बता दूं कि बाजार से पैसे कमाने की मूल कड़ी धैर्य है, लेकिन यही कड़ी आम निवेशकों की सोच से गायब नजर आ रही है। ऐसे ही कुछ निवेशक इतने अधीर हुए कि उन्होंने क्विंट्रेग्रा सोल्यूशंस के शेयर बेच डाले। हुआ यह कि ऑपरेटरों को पता चला कि इसमें सप्लाई आनेवाली है। आपको हैरान-परेशान देखकर वे एकदम व्यवस्थित तरीके से क्विंटेग्रा का भाव गिराते रहे और फिर गिरे हुए भावों पर इस स्टॉक को खरीदते रहे। कल इसमें 5 लाख शेयरों के सौदे हुए और आज 3 लाख शेयरों के।

वोल्यूम का यह स्तर साफ करता है कि ट्रेड टू ट्रेड श्रेणी में होने के बावजूद इसे किस हद तक बटोरा जा रहा है। ऑपरेटरों को अदालत के फैसले और धन जुटाने के वक्त का पूरा इलहाम है। ऐसे में आपकी कमजोरी उनकी ताकत बन गई। आखिरी बाज़ी उन्हीं की होगी, जबकि सभी बेचनेवाले हाथ मलते रह जाएंगे। हम गल्फ ऑयल और फिर एस्ट्रा माइक्रो व सैंडुर में यह किस्सा देख चुके हैं। लेकिन देखने से क्या हुआ? हुआ तो आखिरकार फिर वही!

शिवालिक बाईमेटल कंट्रोल्स ने सितंबर तिमाही के शानदार नतीजे घोषित किए हैं और अब लक्ष्मी निवास मित्तल द्वारा इसमें हिस्सेदारी लेने की पुरानी कहानी फिर खबरों में है। भरोसेमंद सूत्रों के मुताबिक इसमें खरीद शुरू हो चुकी है। निफ्टी 6300 पर है और कंपनी ने अच्छे नतीजे पेश किए हैं तो यह स्टॉक उस वक्त से भी बेहतर नजर आ रहा है जब हमने इसे चिह्नित किया था। ऐसा ही मामला त्रिवेणी ग्लास के साथ है। प्रबंधन ने आईडीबीआई बैंक को कंपनी में 31 फीसदी देने की पेशकश की है। धन का इंतजाम होते ही यह काम हो जाएगा और तब हम इस स्टॉक को देखते रह जाएंगे।

गिलैंडर्स आज धमाकेदार वोल्यूम के साथ अब तक के सबसे ऊंचे शिखर पर पहुंच गया। चाय की कीमतें काफी तेजी से बढ़ी हैं। कंपनी के पास इसके अलावा टेक्सटाइल, इंजीनियरिंग, रीयल्टी और दूसरे कई डिवीजन हैं। इसका स्टॉक इस समय मात्र 8 के पी/ई अनुपात पर चल रहा है। जो फायदा आप सेसा गोवा और एसीसी के 40 पी/ई अनुपात पर पहुंचने से कमा सकते हैं, वह यह स्टॉक अगले छह महीनों में आपको दे सकता है क्योंकि इस दौरान यह कम से कम 25 के पी/ई अनुपात को पार कर जाएगा।

आखिर में फिर दोहराना चाहूंगा कि इस समय बाजार में खरीद के लिए सबसे माकूल सेक्टर है रीयल्टी।

अपने काम से खुश रहने के लिए तीन चीजें जरूरी हैं। एक, उसके काबिल होना। दो, इसकी अति नहीं करनी चाहिए। और तीन, आपको अपने काम से सफलता की अनुभूति होनी चाहिए।

(चमत्कार चक्री एक अनाम शख्सियत है। वह बाजार की रग-रग से वाकिफ हैलेकिन फालतू के कानूनी लफड़ों में नहीं उलझना चाहता। सलाह देना उसका काम है। लेकिन निवेश का निर्णय पूरी तरह आपका होगा और चक्री या अर्थकाम किसी भी सूरत में इसके लिए जिम्मेदार नहीं होगा। यह कॉलम मूलत: सीएनआई रिसर्च से लिया जा रहा है)

1 Comment

  1. i am invester [80% short/long term] or inter day[ 20 % ]trader. can you give me your paid service plan .if i like make a member.please post your service plan .my contract no m.9950822698

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *