गोल्ड ईटीएफ का कारोबार बढ़ने से एनएसई गदगद

हर दिन उछलते दामों के चलते सोने में निवेश बढ़े या न बढे, लेकिन गोल्ड ईटीएफ में निवेश बढ़ रहा है। देश के सबसे बड़े शेयर बाजार नेशनल स्टाक एक्सचेंज में गोल्ड ईटीएफ (एक्सचेंज ट्रेडेड फंड) का कारोबार पिछले साल दोगुने से अधिक हो गया।

गोल्ड इटीएफ में निवेशकों को सोने को इलेक्ट्रानिक रूप में खरीदने और बेचने की अनुमति होती है। एनएसई में गोल्ड ईटीएफ का कुल कारोबार 2010-11 में बढ़कर 4074.30 रुपए हो गया जो इससे पिछले वित्त वर्ष 2009-10 में 1842.36 करोड़ रुपए था।

पिछले कुछ साल से निवेशकों के बीच गोल्ड ईटीएफ काफी लोकप्रिय हो रहा है। इसमें रिटर्न घरेलू बाजार में सोने की कीमत से जुड़ा है लेकिन निवेशकों को खरीदारी व इसे भौतिक रूप से अपने पास रखने की जरूरत नहीं होती। एनएसई में 2006-07 के दौरान इस फंड का कारोबार मात्र 13.95 करोड़ रुपए था जो 2007-08 में 478.8 करोड़ रुपए तथा 2008-09 में 1172.30 करोड़ रुपए हो गया।

वर्ष 2007 में केवल एक म्यूचुअल फंड गोल्ड ईटीएफ की पेशकश कर रहा था लेकिन फिलहाल इनकी संख्या बढ़कर दस हो गई है। सोने में निवेश वृद्धि की संभावना को देखते हुए एनएसई ने इलेक्ट्रानिक तरीके से स्वर्ण की बिक्री और खरीद के बारे में निवेशकों में जागरूकता पैदा करने के लिए अलग से वेबसाइट शुरू की है। इस साइट का पता है: http://www.nsegold.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *