खाद्य मुद्रास्फीति बढ़कर पहुंची 9.13 फीसदी पर

देश में खाद्य वस्तुओं की मुद्रास्फीति 11 जून को समाप्त हुए सप्ताह में बढ़कर 9.13% पर पहुंच गई। यह ढाई महीने का उच्च स्तर है। फल, दूध, प्याज और प्रोटीन-युक्त वस्तुओं की कीमतें बढ़ने से खाद्य मुद्रास्फीति बढ़ी है।

इससे पिछले सप्ताह में थोक मूल्य सूचकांक पर आधारित खाद्य मुद्रास्फीति 8.96% थी। वहीं साल भर पहले जून, 2010 के दूसरे सप्ताह में खाद्य मुद्रास्फीति की दर करीब 23 फीसदी थी। 26 मार्च, 2011 को समाप्त हुए सप्ताह में खाद्य मुद्रास्फीति 9.18% रही थी।

समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान सालाना आधार पर प्याज के दाम 11.89% बढ़े, जबकि अंडा, मीट और मछली के दाम में 10.56% वृद्धि दर्ज की गई। वहीं अनाज के दाम में 4.32% फीसदी और आलू के दाम में 0.71% की बढ़ोतरी हुई है।

हालांकि, इस दौरान दाल, गेहूं और सब्जियों के दाम में गिरावट दर्ज की गई। जहां दालें 10.34% सस्ती हुईं, वहीं गेहूं के दाम एक फीसदी और सब्जियों के दाम 9.27 फीसदी नीचे आ गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *