पहली छमाही में देश का निर्यात रहा 52% ज्यादा

चालू वित्त वर्ष में अप्रैल से सितंबर तक की छमाही में देश से हुआ निर्यात 160 अरब डॉलर रहा है। यह पिछले साल की समान अवधि से 52 फीसदी ज्यादा है। वाणिज्य सचिव राहुल खुल्लर ने राजधानी दिल्ली में बुधवार को मीडिया से बातचीत के दौरान यह जानकारी दी। हालांकि उन्होंने कहा कि ये मोटामोटी आंकड़े हैं। इसलिए अंतिम आंकड़े थोड़ा इधर-उधर हो सकते हैं।

खुल्लर ने बताया कि अप्रैल-सितंबर 2011 के दौरान देश में हुआ आयात 32.4 फीसदी बढ़कर 233.5 अरब डॉलर का रहा है। इस तरह पहली छमाही में हमारा व्यापार घाटा 73.5 अरब डॉलर रहा है। अगर केवल सितंबर महीने की बात करें तो हमारा आयात 34.4 अरब डॉलर, निर्यात 24.6 अरब डॉलर और व्यापार घाटा 9.8 अरब डॉलर दर्ज किया गया है।

पहली छमाही में सबसे अच्छा निर्यात प्रदर्शन इंजीनियरिंग क्षेत्र का रहा है। इस दौरान इंजीनियरिंग क्षेत्र ने 46.4 अरब डॉलर का निर्यात किया जो साल भर पहले से 103 फीसदी ज्यादा है। इसी तरह पेट्रोलियम व तेल उत्पादों का निर्यात इस दौरान 53 फीसदी बढ़कर 27 अरब डॉलर का हो गया। कमाल की बात है कि हम एक तरफ पेट्रोलियम तेलों का निर्यात कर रहे हैं, वहीं भारी मात्रा में इनका आयात भी करते हैं। पहली छमाही में पेट्रोलियम तेलों का आयात 42 फीसदी बढ़कर 70.4 अरब डॉलर हो गया।

हम सोने-चांदी का भी जमकर आयात करते हैं। अप्रैल-सितंबर 2011 में सोने-चांदी का आयात 80 फीसदी बढ़कर 18.5 अरब डॉलर हो गया है। इस दरम्यान देश से रत्न व आभूषणों का निर्यात 23 फीसदी बढ़कर मात्र 6.5 अरब डॉलर तक पहुंचा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *