अक्षय तृतीया पर ग्राहकों को पटाने में लगे ज्वैलर्स

सोने की कीमतें आम आदमी की पहुंच से दूर होने के बावजूद स्वर्ण आभूषणों के कारोबार में लगी कंपनियां अक्षय तृतीया पर ग्राहकों को छूट की झड़ी से लुभाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रही हैं। इस बार अक्षय तृतीया 6 मई को पड़ रही है और उस दिन शुक्रवार है। इसलिए भी इसका महत्व बढ़ गया है।

अक्षय तृतीया पर कुछ कंपनियां स्वर्ण आभूषणों को बनाने के शुल्क में छूट दे रही हैं तो कुछ हीरा जड़ित आभूषणों पर एकसमान छूट दे रही हैं। दिल्ली की सराफा फर्म, एसआरएस ज्वैल्स ने ग्राहकों से बिना मेकिंग शुल्क लिए उन्हें सोने के गहने बेचने की पेशकश की है।

एसआरएस ग्रुप के अध्यक्ष टिंकू सिंह का कहना है, ‘‘सोने की कीमतों में तेजी को देखते हुए हमने अक्षय तृतीया पर ग्राहकों को बनवाई चार्ज छोड़ने का निर्णय किया है। हमें सामान्य दिनों के मुकाबले अक्षय तृतीया पर बिक्री 15.20 फीसदी बढ़ने की उम्मीद है।’’

भारतीय परिवारों में मान्यता है कि अक्षय तृतीया पर किसी भी रूप में सोना खरीदने से घर में समृद्धि आती है। उद्योग के अनुमान के मुताबिक, पिछले साल देश में अक्षय तृतीया पर 45 टन सोने की बिक्री हुई थी।

ओरा ब्रांड नाम से आभूषण बेचने वाली रोजी ब्लू 22 कैरेट के बीआईएस हॉलमार्क स्वर्ण आभूषण के मेकिंग चार्ज पर 50 फीसदी तक की छूट की पेशकश कर रही है। वहीं तनिष्क ने सभी प्लेन गोल्ड ज्वैलरी को बनाने के शुल्क पर 25 फीसदी की छूट की पेशकश की है।

उधर पीपी ज्वैलर्स के एमडी पवन गुप्ता ने कहा, ‘‘हम अक्षय तृतीया पर किसी तरह की छूट की पेशकश नहीं कर रहे हैं। जो ज्वैलर्स इस तरह की पेशकश कर रहे हैं, वे ग्राहकों की जेब से ही उन्हें यह छूट दे रहे हैं क्योंकि ज्यादातर ज्वैलर पहले से 15 से 20 फीसदी मेकिंग चार्ज ले लेते हैं। जबकि पीपी ज्वैलर्स 7.8 फीसदी मेकिंग चार्ज लेता है।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *