हम क्या वापस लें, मूल्य वृद्धि पर देवरा का दो-टूक जवाब

सरकार ने रसोई गैस सिलेंडर और मिट्टी तेल की मूल्य वृद्धि को वापस लेने से इनकार करते हुए कहा है कि इनमें की गई मूल्य वृद्धि बहुत अधिक नहीं है और इसका आम आदमी पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा। पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस मंत्री मुरली देवरा से मंगलवार को जब संवाददाताओं ने मूल्य वृद्धि वापस लिए जाने पर सवाल पूछा तो उन्होंने पलटकर कहा, ‘‘हम क्या वापस लें। हमने मिट्टी तेल में मात्र तीन रुपए लीटर की वृद्धि की है। अगर कोई परिवार महीने में पांच लीटर मिट्टी तेल का इस्तेमाल करता है तो उन पर रोज केवल 50 पैसे का बोझ बढा है।’’

हालांकि देवरा ने भविष्य में पेट्रोलियम पदार्थों के दाम बढने के एक सवाल पर कहा कि जहां तक पेट्रोलियम पदार्थों के दाम की बात है तो अगले सप्ताह इनके दाम कम होंगे। उन्होंने विपक्षी दलों से कहा कि वे इस मूल्य वृद्धि को प्रतिष्ठा का सवाल न बनाएं क्योंकि केरोसिन के मूल्य में सिर्फ तीन रुपए प्रति लीटर की वृद्धि की गई है, जबकि एलपीजी के दाम 35 रुपए प्रति सिलेंडर बढ़े हैं। यह मूल्य वृद्धि बहुत अधिक नहीं है। बता दें कि मंगलवार को संसद के दोनों सदनों में विपक्ष ने महंगाई के सवाल पर जमकर बवाल मचाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *