करेक्शन के दौर में ज़रा संभलकर

निफ्टी में 14.5 अंक गिरावट आई और वह अब भी 5386.15 पर है। सेंसेक्स भी केवल 47.74 अंक गिरा और वह 17,938.16 पर टिका है। लेकिन बाजार में करेक्शन का सिलसिला चल निकला है क्योंकि अधिकांश खिलाड़ी सेंसेक्स के 18,000 के ऊपर पहुंचने पर मुनाफावसूली की राह पकड़ने का फैसला कर चुके हैं। मेरिल लिंच जैसे विश्वस्तरीय खिलाड़ी ने तो ऑन रिकॉर्ड कह दिया है कि बाजार अभी काफी महंगा नजर आ  रहा है। इसलिए करेक्शन का दौर आगे भी खिंच सकता है।

असल में इसका अनुमान हमें पहले से था। इसलिए हमारी स्ट्रीट कॉल्स की टीम मे आज निफ्टी में खरीद की कोई सलाह नहीं दी। हम अभी थोड़े और करेक्शन का इंतजार करेंगे ताकि अच्छे शेयर निचले स्तर पर खरीद सकें। बाजार में इस समय जिस तरह भारी उतार-चढ़ाव का, वोलैटिलिटी या चंचचला का दौर चल रहा है उसमें सीमित निवेश, वह भी सुरक्षित माने जानेवाले स्टॉक्स में आपको करना चाहिए। इसी रणनीति से आप इस तेज उठा-पटक के दौर में खुद को बचाए रख सकते हैं।

टाटा कम्युनिकेशंस आज लगभग 3 फीसदी बढ़कर 289.20 रुपर पर पहुंचा है। इसमें बड़ी खबर आनेवाली है। इसमें 299 का लक्ष्य रखना चाहिए। साथ ही 287 का स्टॉप लगाकर चलना होगा। मारुति सुजुकी के पहली तिमाही के नतीजे 24 जुलाई को आनेवाले हैं। पूरे आसार हैं कि कंपनी बोनस शेयर देने या शेयरों को स्प्लिट करने का ऐलान कर सकती है।

अभी करेक्शन का जो दौर चल रहा है, उसे खरीद के अवसर के रूप में इस्तेमाल किया जाना चाहिए। अंततः भारतीय बाजार में रुख बढ़त का ही रहेगा। अभी मेरे लिहाज से टाटा कम्युनिकेशंस, टीटीएमएल, आइडिया, आईएफसीआई, इंडिया सीमेंट, आईडीबीआई और एस्सार ऑयल में अच्छी खरीद बनती है। इनमें निवेश को दोगुना करने की सामर्थ्य है।

तेज आंधी में वही पौधे टूटने से बच पाते हैं जिन्हें लचना और बचना आता है। उथली जमीन के अड़ियल पेड़ तो ऐसे दौर में टूट ही जाते हैं।

(चमत्कार चक्री एक अनाम शख्सियत है। वह बाजार की रग-रग से वाकिफ हैलेकिन फालतू के कानूनी लफड़ों में नहीं उलझना चाहता। सलाह देना उसका काम है। लेकिन निवेश का निर्णय पूरी तरह आपका होगा और चक्री या अर्थकाम किसी भी सूरत में इसके लिए जिम्मेदार नहीं होगा। यह कॉलम मूलत: सीएनआई रिसर्च से लिया जा रहा है)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *