विज्ञान में चीन कहां और हम कहां!

चीन अपने 6980 अरब डॉलर के जीडीपी का करीब 2.5% हिस्सा, 174.5 अरब डॉलर वैज्ञानिक शोध पर खर्च करता है। भारत इस मद में 1843 अरब डॉलर के जीडीपी का मात्र 0.9% हिस्सा, 16.5 अरब डॉलर खर्च करता है। चीन ने 2020 तक खर्च बढ़ाकर जीडीपी का 3% करने का लक्ष्य रखा है, जबकि भारत का लक्ष्य 2017 तक 2% पर पहुंचने का है। चीन ने 2010 में वैज्ञानिक शोध से जुड़े 9,69,315 पेपर प्रकाशित किए, जबकि भारत ने 2,33,027 पेपर। चीन ने अभी से नहीं, दस सालों से भारत को विज्ञान में पीछे छोड़ रखा है।

1 Comment

  1. arthkaamblogbahut acha hain.muje aurjyada jankari chayeeye.muje e mail ke jariye litrature bejiyega . thank u.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *