रैनबैक्सी के सीएफओ ने भी कंपनी छोड़ी

दवा कंपनी रेनबैक्सी लैबोरेटरीज के सीएफओ (चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर) ओमेश सेठी ने त्यागपत्र दे दिया है। कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंजों को गुरुवार को यह सूचना दे दी। कंपनी ने कहा है कि, ‘‘कंपनी के प्रेसिडेंट व सीएफओ ओमेश सेठी ने 25 जनवरी 2011 से कंपनी से इस्तीफा दे दिया है।’’ हालांकि कंपनी ने उनके इस्तीफे के कारणों का उल्लेख नहीं किया है।

बता दें कि पिछले साल 19 अगस्त को ही कंपनी ने ओमेश सेठी को सीएफओ बनाया था। उस वक्त कंपनी के सीईओ व प्रबंध निदेशक अतुल सोबती ने कंपनी की रणनीति में टकराव होने की वजह बताते हुए इस्तीफा दे दिया था। सोबती तब तक रैनबैक्सी के वैश्विक दवा कारोबार के प्रेसिडेंट थे। इस तरह जापानी कंपनी दाइची सैन्क्यो के नियंत्रण में जाने के बाद रैनबैक्सी के दो शीर्ष अधिकारी छह महीने के भीतर इस्तीफा दे चुके हैं।

दाइची ने 2008 में रैनबैक्सी में उसके मुख्य प्रवर्तक मालविंदर सिंह और उनके परिवार की होल्डिंग खरीद ली थी और उसके बाद ओपन ऑफर भी पेश किया था। साल भर बाद 2009 में मालविंदर सिंह कंपनी से पूरी तरह हट गए। गुरुवार को ओमेश सेठी के इस्तीफे की खबर के बाद रैनबैक्सी के शेयर बीएसई में 3.89 फीसदी गिरकर 541.65 रुपए पर बंद हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *