2जी घोटाले पर सीबीआई चार्जशीट अब 2 अप्रैल को, मिले 2 दिन और

2जी स्पेक्ट्रम आवंटन घोटाले पर चार्जशीट दाखिल करने में अब सीबीआई को सुप्रीम कोर्ट से दो दिन की मोहलत मिल गई है। इसलिए वह 31 मार्च के बजाय यह चार्जशीट अब 2 अप्रैल को दाखिल करेगी। उधर मुख्य अभियुक्त पूर्व दूरसंचार मंत्री ए राजा के करीबी सादिक बच्चा मौत की जांच के बारे में भी कोर्ट ने सीबीआई की प्रतिक्रिया मांगी है।

मंगलवार को सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले की जांच की स्टेटस रिपोर्ट पेश की। सीलबंद लिफाफे में पेश की गई रिपोर्ट में सीबीआई व प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की तरफ से जस्टिस जी एस सिंघवी और ए के गांगुली की खंडपीठ को बताया गया कि इस मामले में बड़े पैमाने पर बेनामी सौदे हुए हैं और विदेशी मुद्रा कानून फेमा का उल्लंघन किया गया है। यह भी कि करीब 80,000 पन्नों की चार्जशीट अदालत के सामने पेश करने के लिए तैयार की जा रही है।

स्टेटस रिपोर्ट पर गौर करने के बाद खंडपीठ ने सीबीआई का यह अनुरोध मान लिया कि उसे चार्जशीट दाखिल करने के लिए दो दिन और दिए जाएं। आपको याद होगा कि कोर्ट ने पहले सीबीआई द्वारा चार्जशीट पेश करने की अंतिम तिथि 31 मार्च रखी थी।

उधर 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले पर बीजेपी नेता मुरली मनोहर जोशी की अध्यक्षता में बनी संसद की लोक लेखा समिति (पीएसी) की सक्रियता भी बढ़ गई है। उसने टाटा समूह के चेयरमैन रतन टाटा, रिलायंस कम्युनिकेशंस के मालिक अनिल अंबानी, वैष्णवी कॉरपोरेट कम्युनिकेशंस की प्रमुख नीरा राडिया के अलावा डीबी एटिसलाट के सीईओ अतुल झंब, एस-टेल के शामिक दास और यूनिटेक वायरलेस के प्रबंध निदेशक सिगवे ब्रेके को बुलावा भेजा है। इन लोगों को पीएसी के सामने 5 अप्रैल को 11 बजे से 3 बजे के बीच पेश होना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *