गोल्ड ईटीएफ अक्षय तृतीया पर

इस बार अक्षय तृतीया रविवार, 16 मई को पड़ रही है। इसलिए दोनों ही स्टॉक एक्सचेंजों, बीएसई और एनएसई ने इस दिन केवल गोल्ड ईटीएफ में ट्रेडिंग के लिए बाजार को सुबह 9 बजे से लेकर शाम 3.30 बजे तक खुला रखने का फैसला किया है। लेकिन ध्यान रहे कि इस विशेष सत्र में केवल गोल्ड ईटीएफ में ही ट्रेडिंग होगी, बाकी किसी भी प्रतिभूति में नहीं। अभी सात गोल्ड ईटीएफ शेयर बाजारों में लिस्टेड हैं। ये हैं – बेंचमार्क गोल्डबीज, कोटक गोल्ड ईटीएफ, क्वांटम गोल्ड ईटीएफ, रिलायंस गोल्ड ईटीएफ, रेलिगेयर गोल्ड ईटीएफ, एसबीआई एमएफ-गोल्ड ईटीएफ और यूटीआई गोल्ड ईटीएफ।

अपने यहां अक्षय तृतीया पर सोना खरीदने की परंपरा रही है। इस मौके पर सोने की बिक्री भी जमकर होती रही है। इसी परंपरा को ध्यान में रखते हुए हमारे स्टॉक एक्सचेजों में रविवार को छुट्टी के बावजूद गोल्ड ईटीएफ में ट्रेडिंग का विशेष सत्र आयोजित किया है। एक्सचेंजों को लगता है कि इसी बहाने निवेशकों के बीच ईटीएफ या एक्सचेंज ट्रेडेड फंड को लोकप्रिय बनाने का अवसर मिलेगा। शुक्रवार को सेंसेक्स में 271 अंक की गिरावट के बावजूद सारे गोल्ड ईटीएफ के भाव बढ़े हैं। इसमें सबसे ज्यादा 2.44 फीसदी की बढ़त रिलायंस गोल्ड ईटीएफ में हुई है।

बता दें कि दुनिया भर में रिटेल निवेशकों के लिए ईटीएफ निवेश का महत्वपूर्ण माध्यम हैं। वहां होते भी हैं तरह-तरह के ईटीएफ। अपने यहां अभी कुल 21 ईटीएफ हैं। इसमें से सात गोल्ड आधारित, एक ऋण प्रपत्रों पर आधारित और 13 इक्विटी सूचकांकों पर आधारित हैं। कुछ निफ्टी पर, कुछ सेंसेक्स पर और कुछ बैंक व पीएसयू सूचकांकों पर आधारित हैं। इनमें एक ऐसा भी है जो हांगकांग के हैंगसेंग सूचकांक पर आधारित है। इन सभी में बाकायदा शेयरों की तरह ट्रेडिंग होती है। लेकिन दिन भर में इनकी बमुश्किल 40-50 यूनिटें ही खरीदी-बेची जाती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *