आज के लिए एक्वा व आईएफसीआई

कल के 3 इडियट्स ने अच्छा रंग दिखाया। ले लिया हो तो रखे रहिए। बाद में देखिएगा। आज दो खास शेयरों की बात, जिनसे जुड़ी हुई हैं काफी सकारात्मक खबरें। इनमें से एक है एक्वा लॉजिस्टिक्स। यह जल्दी ही हांगकांग में किए गए तीन अधिग्रहण सौदे पूरे करने जा रही है। इसकी आधिकारिक घोषणा पहले ही हो चुकी है। लेकिन पहले करार हुआ था। अब इसे अंजाम दिया जा रहा है। कंपनी के शेयर का भाव सोमवार को बीएसई में 379 रुपए पर बंद हुआ है। यह बीते शुक्रवार के बंद भाव 369 से 2.71 फीसदी अधिक है। लेकिन जानकारों की मानें तो यह शेयर एक महीने के भीतर 430 रुपए तक जा सकता है। यानी एक महीने में इससे 13 फीसदी का रिटर्न पाया जा सकता है। कंपनी के शेयर बीएसई व एनएसई दोनों में लिस्टेड हैं और यह थर्ड पार्टी लॉजिस्टिक्स सेवाएं उपलब्ध कराती है।

दूसरी कंपनी है आईएफसीआई। बीएसई में कल इसका बंद भाव 51.80 रुपए रहा है। लेकिन सरकार ने इसकी इक्विटी हिस्सेदारी बेचने का क्रम शुरू कर दिया है। नीलामी की तारीख की घोषणा इसी हफ्ते की जानी है। यह एक मजबूत कंपनी है। इसकी बुक वैल्यू 42.71 रुपए है। यानी इसके शेयर का भाव बुक वैल्यू का मात्र 1.21 गुना है। आईएफसीआई सारे दबावों से निकल अब मुक्त उड़ाने की तरफ बढ़ रही है। अभी यह प्रोजेक्ट फाइनेंसिंग व छोटी अवधि के ऋण से लेकर कॉरपोरेट सलाहकार सेवाएं तक मुहैया कराने का काम करती है। कल को यह बैंक भी बनाएगी और आईसीआईसीआई से लेकर आईडीबीआई को टक्कर दे सकती है।

एक समय आईसीआईसीआई और आईडीबीआई इसी के बराबर की विकासपरक वित्तीय संस्थाएं (डीएफआई) रही हैं। लेकिन सरकार की कुछ ढिलाई व समस्याओं के चलते यह पीछे रह गई। अब छलांग लगाने को तैयार है और अगले दो हफ्ते ही इसका शेयर 63 रुपए पर जा सकता है। यानी दो हफ्ते में करीब 21 फीसदी रिटर्न की संभावना।

तो इन दो शेयरों पर नजर रखिए। दोनों फंडामेटली काफी मजबूत शेयर हैं। कल सोमवार का दिन मेटल सेक्टर का रहा तो आज का दिन बैंकिंग व फाइनेंस का हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *