साल के सात सतरंगी शेयर

कल मेंने निफ्टी में सबसे बड़ा रोलओवर देखा जो साफ-साफ बताता है कि बाजार अब तेजड़ियों के कब्जे में आ गया है। मानसून का पहलू बाजार को कई तरीके से प्रभावित कर रहा है। अच्छे निवेश के आगम से बाजार अब काफी ऊंचाई तक पहुंचने का रुख कर रहा है।

हम वित्त वर्ष 2009-10 को पीछे छोड़ रहे हैं और यकीनन यह शानदार विकास का साक्षी रहा है। अब हम नए वित्त वर्ष 2010-11 में कंपनियों की प्रगति पर चर्चा करेंगे और मुझे लगता है कि अब स्पष्ट तौर पर नए सिरे से बाजार का आकलन करने की जरूरत है। हमारे लिए बीएसई सेंसेक्स का नया लक्ष्य 26,000 अंक का है।

कल मैंने एक प्रमुख एफआईआई (विदेशी संस्थागत निवेशक) डीलर के साथ रात का खाना खाया। बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि अब भविष्य मेटल सेक्टर के स्टॉक में है। उन्होंने पक्के तौर पर कहा कि अगले दो सालों में हिंडाल्को के लिए उनका लक्ष्य 500 रुपए का और टाटा स्टील के लिए 1220 रुपए का है। मैंने छह महीने उनके सामने ऐसा ही लक्ष्य रखा था। तब उन्होंने इसे हवा में उड़ा दिया था। ये है हमारा बाजार।

आज मैं चालू वित्त वर्ष 2010-11 के नए सितारों के नाम पेश कर रहा हूं जो कई गुना रिटर्न देने की क्षमता रखते हैं। ये हैं – शिवालिक बाईमेटल, एचबी एस्टेट, एमएसपी स्टील@, विमप्लास्ट@, गिलैंडर आरबूथनोट लिमिटेड, सूर्यचक्र पावर और विंडसर मशीन@।

इसमें से ज्यादातर स्टॉक हाल-फिलहाल बाजार में ज्यादा चर्चित नहीं हैं। लेकिन आनेवाले वक्त में ये सभी ब्लॉक बस्टर बनने की कुव्वत रखते हैं (इनमें से @ निशान वाले शेयरों से सीएनआई का स्वार्थ जुड़ा है)। इनमें से हरेक स्टॉक में बड़ा आवेग और बड़ी कहानी छिपी पड़ी है। आप इस हकीकत को तब महूसस करेंगे जब ये आईएमएफए और जायसवाल नेको की तरह उठने लगेंगे और इनमें बड़े पैमाने पर कारोबार होने लगेगा। लंबे समय की योजना और सोच रखनेवाले निवेशकों के लिए ये शेयर अच्छा पैसा बनाने का मौका पेश कर रहे हैं। मुश्किल बस इतनी है कि हम खुद पर ही भरोसा नहीं करते और सलाह के लिए दूसरों की तरफ झांकते रहते हैं।

खुद पर भरोसा रखें। जितना आप सोचते हैं, आप उससे कहीं ज्यादा जानते हैं।

(चमत्कार चक्री एक अनाम शख्सियत है। वह बाजार की रग-रग से वाकिफ है लेकिन फालतू के वैधानिक लफड़ों में नहीं उलझना चाहता। सलाह देना उसका काम है। लेकिन निवेश का निर्णय पूरी तरह आपका होगा और चक्री या अर्थकाम किसी भी सूरत में इसके लिए जिम्मेदार नहीं होगा। यह कॉलम मूलत: सीएनआई रिसर्च से लिया जा रहा है)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *